बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना आवेदन करें | Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna Rabi Online Apply 2022 Best Link Active

बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना आवेदन करें | Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna Rabi Online Apply 2022

बिहार सरकार, विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar rajya fasal sahayata Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है, राज्यों के किसानों के लिए रबी फसले (गेहूं, मक्का, मशहूर, अरहर, चना, आलू, ईख, राई-सरसों और प्याज) 2021-22 के लिए आवेदन करें। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन नि: शुल्क निबंधन करा सकते हैं। सहकारिता विभाग (cooperative department) के वेबसाइट से नजदीकी साइबर कैफे या अपने घर कंप्यूटर या मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna महत्वपूर्ण तिथि :

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 03.12.2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि नीचे पढ़ें फसलों के अनुसार

फसलों के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि

गेहूं 26.02.2022
रबी मकई 26.02.2022
चना 31.01.2021
मसूर 15.02.2022
अरहर 28.03.2022
राई-सरसों 31.012.2021
ईख 28.02.2022
प्याज 15.02.2021
आलू 31.01.2022

योजना की महत्वपूर्ण जानकारियां

योजना का नाम बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar rajya fasal sahayata Yojana – FSY)
विभाग का नाम सहकारिता विभाग
राज्य
बिहार
फसल का प्रकार
रबी
रबी फसलों का नाम
गेहूं, मक्का, मशहूर, अरहर, चना, आलू, ईख, राई-सरसों और प्याज
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2022 (फसलों के अनुसार नीचे पढ़ें)
वेबसाइट https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/
अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800 1800 110/ 0612 2200693
रबी 2021-22 में ऑनलाइन आवेदन/निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज
रैयत किसान गैर रैयत किसान
Aadhar Card Aadhar Card
Active Mobile Number (For OTP) Active Mobile Number (For OTP)
Bank Account Passbook Bank Account Passbook
अघतन भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च 2021 के पश्चात निर्गत) स्वघोषणा पत्र (वार्ड सदस्य द्वारा मुहर एवं सत्यापित /कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित)
स्वघोषणा पत्र (चयनित फसल एवं बुआई की रकवा का सही और पूर्व विवरण) Passport Size Photo
Passport Size Photo एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य

फसल सहायता योजना के प्रमुख विशेषताएं :

  • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
  • सभी रैयत, गैर रैयत एवं आंशिक रूप से गैर तथा गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसानों के लिए
  • सभी प्रमुख रबी फसले सम्मिलित
  • 7500 रुपए प्रति हेक्टेयर (20% क्षति होने पर)
  • 10000 रुपए प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

Also Read :-

अधिसूचित फसलें

  1. गेहूं
  2. रबी-मकई
  3. मसूर
  4. अरहर
  5. चना
  6. ईख
  7. आलू
  8. राई-सरसों
  9. प्याज

NOTE :

  1. रैयत, गैर-रैयत अथवा दोनों श्रेणी में पंजीकरण आवेदन की सुविधा ।
  2. एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा।
  3. लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान।
  4. सहायता राशि का निर्धारण फसल कटनी प्रयोग के फलाफल के आधार पर।
  5. नगर पंचायत /नगर परिषद के किसानों को भी योजना का लाभ अनुमान्य ।

आवेदन कैसे करें :

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2021-22 का ऑनलाइन निबंधन/आवेदन प्रारंभ है। सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल बिहार राज्य फसल सहायता योजना में आवेदन कर सकते हैं नीचे दिए लिंक से –

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna Rabi

Important Link
Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

बिहार राज्य फसल सहायता योजना FAQs ?

01. बिहार राज्य फसल सहायता योजना क्या है ?

Ans:- रबी/खरीफ मौसम के अघुसूचित फसलों के लिए सभी रैयत और गैर रैयत किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाती है, DBT के माध्यम से सहकारिता विभाग के द्वारा 20% से अधिक फसलों की क्षति होने पर।

02. बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी मौसम के लिए आवेदन कब से शुरू होगा ?

Ans:- 3 दिसंबर 2021 से

03. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans:- 28 मार्च 2022 तक (फसलों के अनुसार अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है)

04. बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ कौन ले सकता है ?

Ans:- सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को देय मान्य है।

05. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

Ans:- इसके लिए सहकारिता विभाग की वेबसाइट से आवेदन दे सकते हैं।

06. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans:- टोल फ्री नंबर: 1800 1800 110/ 0612 2200693

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से जुड़े
Official Facebook Page Click Here
Official Facebook Group Click Here
Official Telegram
Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *