करोड़ों Chrome Users खतरे में | Google ने Chrome Users के लिए जारी की चेतावनी, Chrome Users तुरंत करें ये काम
Google Chrome Update 2022 | Google Chrome Browser | Google Chrome Latest Version | Chrome Latest Version
Google Chrome Users को एक बार पुनः सावधान होने की जरूरत है, गूगल ने इसको लेकर एक आधिकारिक चेतावनी भी जारी की है। Google Chrome एक खामी पाई गई है जिससे करोड़ों यूजर्स को खतरा है।
Google Chrome काफी पॉपुलर ब्राउज़र है इंटरनेट पर, इसके दुनिया भर में अरबों यूजर्स हैं. अब Google ने Chrome Users के लिए चेतावनी भी जारी की गई है. एक नई समस्या Google Chrome में पाई गई है. इस वजह से Google Chrome के 320 करोड़ Users खतरे में है।
Google Chrome में एक नया जीरो-डे हाई थ्रेट लेवल हैक पाया गया है. इसको लेकर एक नया Chrome ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है। Google ने चेतावनी दी है कि हैकर्स क्रोम की सिक्योरिटी को ब्रीच करके यूजर्स को टारगेट कर सकते थे। हालांकि कंपनी ने इस का फिक्स जारी कर दिया है।
Chrome के सभी मेजर प्लेटफॉर्म्स जैसे Windows, macOS, Linux और Android के लिए यह समस्या पाई गई थी, Chrome Users की सेफ्टी के लिए Google ने फिलहाल इस खतरे के बारे में डिटेल्स में जानकारी नहीं दी है। यह 3 हफ्ते में दूसरी बार है जब Chrome के कंपोनेंट V8 को जीरो-डे हैक से ब्रीच किया गया है।
Google Chrome Latest Version 2022
इस खामी से निपटने के लिए Google ने नया Chrome [Google Chrome Latest Version] (100.0.4896.127) वर्जन जारी किया है. साथ में यह भी चेतावनी दी गई है कि यह अभी तुरंत सभी के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता है। यूजर्स अपडेट मैनुअली चेक करने के लिए Chrome के टाइप राइट पर थ्री-डॉट मैन्यू पर क्लिक कर सकते हैं।
इसके बाद यूजर्स को सेटिंग में जाना होगा। सेटिंग में जाने के बाद हेल्प सेक्शन में जाना होगा। फिर About Google Chrome पर टैब करें. इतना करने के बाद अपने ब्राउज़र को रिस्टार्ट कर दें। इस साल मार्च में Google ने माना था कि Chrome और दूसरे ब्राउज़र पर होने वाले सक्सेसफुल जीरो-डे हैक तेजी से बढ़ रहे हैं।
Google Chrome Update 2022
इसमें यूजर्स को बताया गया है कि ऑनलाइन सेव रहने के लिए उन्हें प्रो-एक्टिव होना पड़ेगा. इसके अलावा अपने ब्राउज़र के अपडेट को भी समय-समय पर जरूर चेक करते रहें। और टाइम पर अपने ब्राउज़र को अपडेट करते रहें।
Chrome Latest Version 2022
Chrome Latest Version 2022 : इस खामी से निपटारा पाने के लिए Google Chrome ने 100.0.4896.127 New Chrome Latest Version लॉन्च किया गया है साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यह अभी सभी Google Chrome Users के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता है। Chrome Users मैनुअली Chrome Users को Google Play Store से Update करते रहें।
Pingback: Free Fire Next Daimond Royal Get Soiree Gentelman Bundle and Many Other Rewards from the Free Fire event. » Study Exam 399
Pingback: Google New Feature : गूगल से हटवा सकेंगे अपनी पर्सनल जानकारी, Google ने लॉन्च किया नया फीचर » Study Exam 399