Matric Pass Scholarship 50 हजार छात्रों को मिलेगा | शिक्षा विभाग ने जारी किया राशि
शिक्षा विभाग ने मैट्रिक परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण अल्पसंख्यक वर्ग के 50114 विद्यार्थियों के लिए 50 करोड़ 11 लाख रुपए जारी किए हैं। इस वर्ग के सभी परीक्षार्थियों को 10-10 हजार रुपए के मान से यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक अल्पसंख्यक वर्ग में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और भाषायी अल्पसंख्यक बांग्ला के छात्र छात्राओं को यह राशि दी जाएगी। यह राशि सीधे लाभुकों अभ्यर्थियों के खाते में दी जाएगी।
बता दें कि इस बार बिहार सरकार ने फरवरी में मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया था, जिसके बाद बोर्ड ने अप्रैल के पहले सप्ताह में इसका रिजल्ट जारी किया, बिहार बोर्ड (Bihar Board) मैं इस साल लगभग 17 लाख (16.84 लाख) छात्रों शामिल हुए थे, जिनमें 78 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे।
वही कोरोना कोरोना को देखते हुए बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंट का एग्जाम नहीं लिया, इसके बाद इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2021 में एक या दो विषय में फेल विद्यार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है, इस निर्णय से इंटर में 97,474 विद्यार्थि और पास हुए 1 लाख से अधिक छात्र मैट्रिक में पास हुए।
Bihar Board News: मैट्रिक परीक्षा 2021 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 50,114 विद्यार्थियों को वजीफे भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 50 करोड़ 11 लाख 40 हजार रुपए जारी किया है। यह राशि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत सभी 38 जिलों को आवंटित की गई है, जो कि अल्पसंख्यक समुदाय के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
शिक्षा विभाग में विशेष सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अनुशंसा और महालेखाकार कार्यालय से स्वीकृत है के आलोक में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि अगले सप्ताह तक उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्रति छात्र/छात्रा को 10-10 हजार रुपए भुगतान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दसवीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अन्य वर्ग के विद्यार्थी को भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्रक्रियाधीन है।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से जुड़े।
Official Facebook Page :- Click Here
Official Facebook Group :- Click Here
Official Telegram :- Click Here