SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare – एसबीआई में नेट बैंकिंग ऑनलाइन घर बैठे कैसे खोलें जानिए पूरा प्रोसेस

SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगेsbi main net banking online kaise kare जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के तारीख में हर एक बैंक अपने कस्टमर को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है. ताकि ऑनलाइन तरीके से वह पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकें, अगर आप एसबीआई के अकाउंट धारक है और आपको एसबीआई की तरफ से नेट बैंकिंग दिया गया है…

SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare : लेकिन आपको उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है कि एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे करें उसके तरीके क्या होते हैं अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं- 

SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare

SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare - एसबीआई में नेट बैंकिंग ऑनलाइन घर बैठे कैसे खोलें जानिए पूरा प्रोसेस
SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare – एसबीआई में नेट बैंकिंग ऑनलाइन घर बैठे कैसे खोलें जानिए पूरा प्रोसेस

Net banking kya hota hai 

SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare : जिनका मतलब होता है ऑनलाइन बैंकिंग जिसे हम लोग ई बैंकिंग या वर्चुअल बैंकिंग के नाम से भी जानते हैं एक प्रकार से कहे तो इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से बैंक के द्वारा दिए जाने वाले सर्विस जैसे मनी ट्रांसफर जमा पैसे जमा करना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना शॉपिंग करना वीर का भुगतान करना इत्यादि अब आपको समझ में आ गया हुआ कि नेट बैंकिंग क्या होता है I 

SbI main Net Banking online Registration 

SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare : एसबीआई बैंक में अगर आप नेट बैंकिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा तभी जाकर आप नेट बैंकिंग कर पाएंगे अब आपके मन मे सवाल आएगा कि नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या होगी तो उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु आंसर दे रहे हैं आइए जानते हैं. SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare

  • सबसे पहले https://www.onlinesbi.com/ पर जाइए. 
  • अब आप उसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप से जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे जैसे account number, CIF Number branch code enter 
  • इसके बाद आपको Submit button पर click करना होगा जिसके बाद आप अगले पेज में आ जाएं
  • जिसके बाद registered mobile number पर एक OTP आएगा. जिसे आपको इसी पेज में डालना होगा और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करना 
  • आपके सामने Internet Banking Registered करने के लिए 2 option आयेंगे. आपको first option “I have my ATM Card” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपने एटीएम कार्ड संबंधित जो भी जानकारी है उसका सही ढंग से विवरण देना होगा I 
  • अब आप Proceed button पर click कर दीजिये.
  • अब आपको अगले पेज पर Temporary Username मिल जायेग जिसे आप कहीं लिख (copy) कर लीजिए आपको या यूजरनेम मोबाइल मैसेज में भेज दिया जाएगा
  • . अब आपको first time login के लिए एक temporary password create करना है और आखिर में sumit के बटन पर क्लिक कर देना
  • Congratulation! आपका account create हो गया है. अब आपको नीचें दिया गया message नजर आएगा.

SBI Me Internet Banking Kaise Kare

SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare : एसबीआई में इंटरनेट बैंकिंग करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं- 

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको login का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा
  • अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड यहां पर डालना होगा और  loginके ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 
  • यहां पर फर्स्ट टाइम जब आप लोडिंग करेंगे तो आपको अपने यूजर आईडी को एक्टिवेट करना होगा इसके लिए आपको अपना user-id यहां पर चयन करना होगा एक बात का ध्यान रखिएगा कि आपका यूजर आईडी अलग होना चाहिए और पासवर्ड मजबूत
  • उसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड अपने मुताबिक चयन करना होगा क्योंकि जो पासवर्ड आपको भेजा गया था वह टेंपरेरी पासवर्ड था
  • पासवर्ड यहां पर डालने के बाद आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा I 
  • अब आपके सामने account activation का अष्ट शरण दिखाई पड़ेगा अब आपको अपनी प्रोफाइल यहां पर क्रिएट करनी है. यहाँ आपको अपनी profile create करनी है. 
  • उसके बाद आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड यहां पर चयन करना होगा
  • अब आप एक hint question select करें उसका आंसर दे इसका फायदा यह होगा कि अगर आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप hint क्वेश्चन का इस्तेमाल कर अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं 
  • अगले. पेज में आपको  आप Date of Place, Country और mobile number enter करके Submit button पर click कर दें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल में मैसेज आएगा कि आपका नेट बैंकिंग अकाउंट एक्टिवेट हो गया है इसके बाद आप आसानी से पैसे किसी व्यक्ति को भेज सकते हैं.

ऑफलाइन तरीके से एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टीवेट कैसे करें

SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare : अगर आपको ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने में समस्या आ रही है तो इसके लिए आप नजदीकी अपने एसबीआई की शाखा में जाएंगे वहां पर आपको एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का आवेदन पत्र प्राप्त होगा उसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है तो बैंक के अधिकारी आपकी सहायता करेंगे.

SBI Mai Net Banking Online Kaise Kare : जिसके बाद आपका एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करें जाएगा और घर पर आपका एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड और यूजर आईडी दोनों डाक के माध्यम से भेज दिए जाएंगे इस प्रकार आप आसानी से ऑफलाइन तरीके से एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं

एसबीआई नेट बैंकिंग के फायदे क्या है

  • अपने या दूसरे लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना आसान है
  • ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते आईएमपीएस फंड ट्रांसफर
  • वेस्टर्न यूनियन सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे
  • ऑनलाइन शॉपिंग करना
  • आरटीजीएस/एनईएफटी सुविधा
  • ऑनलाइन टैक्स पेमेंट करना
  • डीमैट और आईपीओ सेवाएं
  • वीज़ा क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान।
  • एसबीआई कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग सुविधा
SBI Mai Net Banking Online – Important Link
Join us Whatsapp Group  Join us Telegram
Net Banking New User Register Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *